spot_img
spot_img
Homeकारोबार15 अगस्त को व्यापार संगम मेला-2.0 मारवाड़ी युवा मंच का आयोजन

15 अगस्त को व्यापार संगम मेला-2.0 मारवाड़ी युवा मंच का आयोजन

गोरखपुर संवाददाता जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर।  मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा द्वारा आगामी 15 अगस्त 2024 को एक वृहद् व्यापर मेला , व्यापार संगम 2.0 के नाम से स्थानीय होटल रॉयल रेजीडेंसी गोलघर में प्रातः 10 बजे से लगाया जा रहा है।

शाखा अध्यक्ष युवा अभिषेक पोद्दार जानकारी देते हुए बताया की ने कि इस व्यापार मेले के मुख्य प्रायोजक ऐशप्रा जेम्स एंड जेवेल्स है और सह प्रायोजक सांवरिया होलसेल क्लॉथ बाज़ार है, इस व्यापार मेले का  विशेष आकर्षण है कि देश के प्रमुख ब्रांड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अच्छे कपड़े व्यवसायी, उद्यमी, बुटिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक का एक अच्छा मार्केट लगेगा जिसमें कि आगंतुकों को विशेष दरों में एक नई रेंज देखने का मौका मिलेगा। आगंतुकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा साथ ही वहां पर बच्चों के लिए निशुल्क प्ले जोन की व्यवस्था रहेगी एवं फूड कोर्ट में किफायती दरों पर खान-पान की व्यवस्था रहेगी।  इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी के रुप में मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा (महिला शाखा) अपना साथ दे रही है गोरखपुर में मारवाड़ी युवा मंच विगत 25 वर्षों से काफी अच्छा कार्य करती आ रही है एवं व्यापार के क्षेत्र में व्यापारियों को उचित प्लेटफार्म दिलाने का यह दूसरा प्रयास है जिस की अपार सफलता इस बात से मिलती है कि इस में सम्मिलित होने वाले जितने भी स्टॉल से वह लगभग सारे बुक हो चुके हैं, उक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य अतिथि भी शिरकत करेंगे सभी गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
कार्यक्रम समन्वयक युवा अनुराग चाँदवासिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह कार्यक्रम गोरखपुर की जनता को तीज एवं राखी के शुभ अवसर पर एक ही स्थान पर सारी वस्तुएं मिल जाए ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
शाखा सचिव युवा मयंक अग्रवाल ने सभी गोरखपुर वासियों से अनुरोध किया की मंच परिवार की महिला उद्दमियो कोप्रोत्शाहित करने के उदेश्य से आयोजित इस व्यपार मेले में सपरिवार शामिल हो कर सभी का उत्साहवर्धन करे.
उपाध्यक्ष  युवा अंकित पोद्दार एवं रजत लात तथा कार्यक्रम संयोजक , युवा पियुष जैन, युवा कमलेश मोदी, युवा गोपाल टिबरेवाल युवा विक्रम रुंगटा एवं युवा दीपक अग्रवाल इस मेले को सफल बनाने में लगे हुए है।
उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी युवा निकुंज अग्रवाल ने दी।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!