spot_img
Homeप्रदेश250 आशाएं एवं 1000 पियर एजुकेटर ने लिया प्रशिक्षण ,पीयर एजुकेटर का...

250 आशाएं एवं 1000 पियर एजुकेटर ने लिया प्रशिक्षण ,पीयर एजुकेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल के परतावल ब्लॉक अन्तर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के में कुल  1000 पीयर एजुकेटर एवं 250  आशाओं ने 6 दिवसीय प्रशिक्षण, विभिन्न चरणों में प्रक्षिक्षण प्राप्त  किया यह प्रशिक्षण 20 जनवरी 2025 से शुरू  होकर  आज 15 फरवरी 2025 तक चला।

  इस प्रशिक्षण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की स्वास्थ्य टीम के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें एएनएम एवं किशोर स्वास्थ्य काउंसलर मुख्य रूप से प्रशिक्षक के रूप में रहे। सभी प्रशिक्षित पीयर एजुकेटर एवं आशाएं  अपने-अपने क्षेत्र में किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देंगे इस कार्यक्रम में प्रत्येक पीयर  एजुकेटर कम से कम अपने क्षेत्र के 10 से 15 किशोर किशोरियों को  जोड़ेंगे तथा उनकी मासिक बैठक करेंगे  जिसे किशोर मित्रता क्लब की बैठक कहते हैं उसको पूर्ण करेंगे इस बैठक में मुख्य रूप से 5 से 7 बिंदुओं जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,नशा प्रबृति,लिंग आधारित हिंसा आरटीआई एवं यस टी आई, पोषण, शारीरिक परिवर्तन इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा कर के किशोरो के अंदर की भ्रांतियां को दूर करेंगे।

इस अवसर पर सी एच सी  अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी ने सभी पीयर एजुकेटर एवं आशाओं को सुचारू रूप से प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा  कि अब आप सभी लोग  अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा किशोर किशोरियों को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचावे तथा बेहतर काउंसलिंग के लिए किशोरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पर तैनात  काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता से  संपर्क करने की सलाह दिए प्रशिक्षण उपरांत सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!