सुबाष चंद संवाददाता बांसगांव की रिपोर्ट
कौड़ीराम: हृदय रोग से ग्रसित कम्पोजिट उ०प्र० विद्यालय कौड़ीराम के छात्र साहिल के हृदय में जन्म से ही सुराख था, जिसके कारण इनका पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा था। गत वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्कूल में स्वास्थ्य जांच में साहिल के हृदयरोग से पीड़ित होने की पुष्टि हुयी। आर बी एस के टीम कौड़ीराम के अथक प्रयास से साहिल के हृदय का आपरेशन अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के हृदय रोग विभाग में सफलता पुर्वक निःशुल्क किया गया।
आर बी एस के टीम में मुख्य रूप से डा. संदीप पाण्डेय, डा. अरुणा एव नेत्र परीक्षण अधिकारी मनीष त्रिपाठी का योगदान सराहनीय रहा। इस आपरेशन की सफलता पर कौड़ीराम के अध्यक्ष विरेन्द्र दूबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी जे.पी.मौर्य, ने टीम को बधाई दी हैं। ज्ञात हो कि आर. बी. एस. के. टीम द्वारा स्कूल हेल्थ प्रोग्राम में 2 दर्जन से अधिक बच्चों का सफल इलाज करा कर उन्हें नया जीवन दिया गया है। इनमें मुख्य रीढ़ की हड्डी में घाव, कान का बहना, कटे होट, तालू, पैरो का मुड़ा होना आदि जन्मजात बिमारियों का इलाज हुआ है।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !