
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। होम्यो पैथी चिकित्सा के जरिए उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वालें रायबरेली जनपद के प्रख्यात होम्योपैथ डॉ. रमेश कुमार श्रीवास्तव को आगामी 10 अप्रैल को जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव श्रीवास्तव को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
होम्योपैथी के माध्यम से असंख्य मरीजों को असाध्य बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले डॉक्टर श्रीवास्तव को होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर हैनीमैन के शहर ओथेन (जर्मनी) में आयोजित होने वाले विश्व होम्योपैथ के तृतीय समिट में इंटर नेशनल एक्सेलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा।
जिला होम्योपैथ अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए मानस नगर रायबरेली निवासी डॉ. रमेश कुमार श्रीवास्तव मानवीय आधार पर जान लेवा गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब, लाचार, असहाय मरीजों का निःशुल्क इलाज करने में लगें रहें हैं। डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव कल (आज) सोमवार को रायबरेली से जर्मनी के लिए प्रस्थान करेंगे।