

महराजगंज जनपद में आज परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का शुभारंभ पनियरा विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया एवं कम्पोजित विद्यालय परतावल के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अधीक्षक डॉ० अनिल जायसवाल ने बताया कि,
मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया, डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक, पूरे एक माह तक संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जाएगा।जिसमें संचारी रोग उन्मूलन के लिए दस्तक अभियान 16 से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। पहले पखवाड़ा में संचारी रोग नियंत्रण व दूसरे में दस्तक अभियान चलाकर इन रोगों को नियंत्रित किया जाएगा।
निर्भय सिंह ने कहा कि,
हमारी सरकार द्वारा जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी पर मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया, डेंगू जैसी घातक बीमारी के रोकथाम से संबंधित सामान भेजे जा चुके हैं, ताकि इन रोगों के संभावित रोगियों की जांच हो सके। दरअसल, संक्रमित क्षेत्रों में सबसे अधिक मरीज मिलते हैं। इस बार दोबारा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए संबंधित विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।
इस दौरान वहां मंडल अध्यक्ष परतावल विवेक पटेल, स्वास्थ्य कर्मी संजीव सिंह, एक्स-रे टेक्नीशियन हृदेश पटेल, सतीश मिश्रा, ज्वालेश्वर सिंह, गणेश पाण्डेय, कन्हैया मद्धेशिया, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, अनिरुद्ध गुप्ता, छबीनाथ मद्धेशिया सहित अन्य रहें।