spot_img
Homeस्वास्थराम अवध सिंह इंटर कॉलेज पर किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यकर्म का हुआ...

राम अवध सिंह इंटर कॉलेज पर किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यकर्म का हुआ का आयोजन

महराजगंज जनपद के सी एच सी परतावल में आज दिनांक 05-10-2024 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन राम अवध सिंह इंटर कॉलेज परतावल में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मदन गोपाल पाण्डेय जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में 207 किशोरियों एवं169 किशोरों ने प्रतिभाग किया इस दौरान , किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य पांच बिंदुओं पर काम किया जाता है जिसमें पोषण मानसिक स्वास्थ्य यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य मादक द्रव्यों का सेवन एवं चोट और हिंसा इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चों का बीएमआई टेस्ट एवं हीमोग्लोबिन की जांच किया गया जिसमें 23 किशोरीयों तथा 15 किशोरो मे आयरन का लेवल कम पाया गया आरबीएसके टीम के डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सभी किशोर और किशोरियों कोअपने प्रतिदिन के भोजन में कम से कम चार कलर के भोज्य पदार्थ होने चाहिए जिससे किशोर किशोरी पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एन मिश्रा जी एवं डॉक्टर एमपी सिंह ने साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके एवं खानपान पर ध्यान देने की बात कही वही कार्यक्रम में सैनिटरी नैपकिंस एवं आयरन की गोली का वितरण किया तथा विफ़्स कार्यक्रम एवं किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की स्वास्थ्य टीम के द्वारा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रथम पुरस्कार कुमारी अंकित गुप्ता कक्षा 10 ,द्वितीय पुरस्कार रोशनी सिंह कक्षा 12,तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी अनन्या पटेल कक्षा 10, की बनी वहीं प्रिया प्रजापति कक्षा 12, शबाना खातून कक्षा 10,सचिन गुप्ता कक्षा 10,कुमारी अर्पिता सिंह कक्षा 10,अहतेशाम खान कक्षा 10, सौरभ मिश्रा कक्षा 9 तथा अंबुज पटेल कक्षा 10 को सांत्वना पुरस्कार से प्रस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापक बृजमोहन गुप्ता चिंता हरण मिश्रा कंचन लता दुबे रानू मिश्रा के साथ तमाम छात्राएं मौजूद रही

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!