spot_img
HomeUncategorizedमहाकुंभ मेला 2025 प्रयाग यात्रा पर 50 श्रद्धालु मिलने पर गांव जाएगी...

महाकुंभ मेला 2025 प्रयाग यात्रा पर 50 श्रद्धालु मिलने पर गांव जाएगी बस

*रतन गुप्ता उप संपादक ——महराजगंज। जनवरी 2025 से शुरू होने वाले प्रयाग कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा में परिवहन निगम इजाफा करेगा। यात्रियों को वाहन सुविधा उनके गांव घर तक उपलब्ध कराएगा। इतना ही नहीं मेले से लौटने वालों को गांव तक पहुंचाने की सुविधा भी प्रदान करेगा। साथ ही इस सहयोग के लिए गांव के प्रधान या जो यात्रियों के लिए सूचना देगा उसे निशुल्क यात्रा का लाभ भी प्रदान करेगा। इस संबंध में निगम के प्रधान प्रबंधक की ओर से जारी पत्र मिलने के बाद महराजगंज डिपो ने तैयारी शुरू कर दी है।महराजगंज रोडवेज डिपो से अलग-अलग तिथि में 42 बसें भेजे जाने की तैयारी है। जनवरी से शुरू होकर फरवरी माह के अंत तक कुंभ मेला चलेगा और 13 जनवरी 2025 को कुंभ मेले में पहला शाही स्नान होगा। परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों से सीधे श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने और वापस लाने का काम करेगा, इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। इसके लिए विभाग ग्राम प्रधानों से भी संपर्क साध रहा है। गांव से कुंभ मेले में जाने के लिए एक साथ 50 यात्री हो जाने पर ग्राम प्रधान डिपो के अधिकारियों से बस की मांग करेंगे तो विभाग गांव से ही कुंभ जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराएगा। इसमें ग्राम प्रधान को कुंभ तक निशुल्क यात्रा का लाभ सहयोग के लिए देगा।—–प्रयाग के कुंभ स्नान में पहली तारीख से बसों का संचालन शुरू होगा। अलग-अलग तिथि में डिपो से 42 बस भेजी जानी है। ग्राम प्रधान 50 यात्रियों की संख्या होने पर गांव में बस भेजेगा। इस सहयोग के लिए प्रधान या नामित किसी एक सदस्य को प्रयाग तक निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। प्रधानों से संपर्क किया जा रहा है। -सर्वजीत वर्मा, एआरएम

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!