spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ हुआ मॉकड्रिल, एसपी ने लिया...

महराजगंज में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ हुआ मॉकड्रिल, एसपी ने लिया जायजा

रतन गुप्ता उप संपादक ——— महराजगंज में पुलिस लाइन में परेड के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। एसपी सोमेन्द्र मीना ने आवश्यक निर्देश दिए और पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए…महराजगंज पुलिस लाइन में परेड के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। एसपी सोमेन्द्र मीना ने मॉक ड्रिल का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिया। इस दौरान परेड का संचालन सीओ लाइन अनुज कुमार सिंह ने किया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों से दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने तथा शांति, सुरक्षा एवं समाज में भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा, बलवा व भीड़ नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कराया गया। बलवा ड्रिल का उद्देश्य कानून व्यवस्था के उल्लंघन एवं विधि विरुद्ध भीड़ से जमाव की स्थिति में पुलिस बल को तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना रहा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, स्मोक गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि चलवाते हुए जानकारी दी गई। दंगाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान थाना प्रभारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!