spot_img
HomeUncategorizedगोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित...

गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किए गए होनहार

रतन गुप्ता उप संपादक ——– गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दिलीप कुमार यादव को आर्मी अग्निवीर योद्धा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट्स को भी उनकी…गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्र दिलीप कुमार यादव का चयन आर्मी अग्निवीर योद्धा में होने पर सम्मानित किया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।अग्निवीर में चयनित दिलीप यादव चौक नगर पंचायत के निवासी हैं। यह दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, चौक बाजार में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉपर विद्यार्थी के साथ महाविद्यालय में भी टॉपर रहे। दिलीप यादव एनसीसी में सीनियर कैडेट्स के साथ सीनियर अंडर ऑफिसर के पद पर रहे। दिलीप ने 2022 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड मे भाग लिया था। इसके असाथ विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित हुए एनसीसी के कैडेट्स एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त किये उपलब्धियां पर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचारक सूर्य प्रभात ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को पांच संकल्पों का अनुपालन करना चाहिए। इसके अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वदेशी उपयोग, संयुक्त परिवार एवं नागरिक कर्तव्य आते हैं। संचालन भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरोज रंजन ने किया। प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामगोपाल यादव ने आभार जताया। इस दौरान आचार्यगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!