रतन गुप्ता उप संपादक ——- डा. निकोलस भुसाल ने यह दाबा किया है कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा)के सभापति रवि लामिछाने की जो ‘हिरासत में रही उनकी तस्वीर’ है, ये तस्वीर उन्होंने ली है । कास्की पुलिस की हिरासत में रहे लामिछाने की एक तस्वीर जो सामाजिक सञ्जाल में वाइरल हो रहा है । उस तस्वीर को लेकर भुसाल ने बताया कि उक्त तस्वीर उन्होंने ली थी ।उन्होंने फेसबुक में लिखा है कि – ये तस्वीर रियल है, मैंने ही ली है । मुझसे गलती हुई है, मैं माफी चाहता हूँ । मेरा यह हरगिज मतलब नहीं था कि किसी पर दोष लगे । मेरी नियत खराब नहीं थी । मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूँ कि किसी तरह का कोई भ्रम न हो । मैं उनके स्वस्थ्य अवस्था को समझने और हौसला प्रदान करने के लिए गया था ।कास्की पुलिस स्रोत ने भी बताया है कि तस्वीर भूसाल ने ही ली है । इस विषय में छानबीन की जा रही है । आज रात तक कुछ न कुछ बातें सामने आ जाएगी । स्रोत ने बताया ।
रतन गुप्ता उप संपादक