spot_img
HomeUncategorizedविगत वर्षो से ग्राम पंचायत चैनपुर के नालियो का दूषित जल का...

विगत वर्षो से ग्राम पंचायत चैनपुर के नालियो का दूषित जल का मुख्य चौराहे पर हो रहा जल जमाव।जिम्मेदार  मौन

विकास खण्ड मिठौरा महराजगंज ग्राम पंचायत चैनपुर मे सदियो सो नाली का प्रदुषित जल मेन चौराहे प पर प्रतिदिन जल भराव होता रहता हे वही पर सरकार स्वछं भारत का अभियान चलाने का ऐलान करती हे जहा पर इस हालत को लेकर ग्राम पंचायत चैनपुर के जनता-जनार्दन विभागीय कर्मचारीगण को शिकायत पत्र देकर भी ग्राम प्रधान चंद्रभान विश्वकर्मा को नाली निर्माण कार्य शुभारंभ कराने के लिए अपील किया फिर भी ग्राम प्रधान के ऊपर कोई असर नही पडा ग्राम पंचायत चैनपुर मे सरकारी कार्य कागज मे पुर्ण कराकर ग्राम नीधि के धनो का कर लिया जाता आपस हो जाता बन्दर बाट ग्राम पंचायत सचिव राजन कुमार गुप्त को इस चौराहे का स्थित को पुर्णत जानकरी फिर भी कर रहे नजर अंदाज ऐसी स्थित मे समस्त ग्राम पंचायत चैनपुर के जनता ने जताया आक्रोश व्यक्त किया हे। वशिष्ठ वर्मा विनोद कुमार सजय श्याम किशोर साधुशरण रामबेलास शंम्भु वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!