spot_img
Homeप्रदेशप्रवक्ता पद पर चयन हुए संदीप चौधरी का सबया सभासद ने किया...

प्रवक्ता पद पर चयन हुए संदीप चौधरी का सबया सभासद ने किया स्वागत सम्मान

अभिमन्यु चौरसिया की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार अंतर्गत (सबया उत्तर टोला )वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर निवासी संदीप चौधरी पुत्र भान चौधरी का बिहार राज्य में BPSC क्षेत्र में राजनीति शास्त्र से प्रवक्ता पद पर चयन होने के उपरांत लोगों के बीच एक खुशी का लहर प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप चौधरी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हुए अपने हर जुनून के साथ कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है , जिस खुशी में आज उन्हे वार्ड के सभासद अभिमन्यु चौरसिया के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर मिठाईयां खिलाते हुए हर्ष पूर्वक उनके इस मुकाम पर बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित किया , सभासद श्री अभिमन्यु चौरसिया ने बताया कि सफलताएं एक दिन में तो नहीं किंतु एक दिन जरूर मिलती है जिस वाक्य को आपने सिद्ध किया है, यह संदेश उन प्रत्येक संघर्षशील नौजवानों के लिए लाभकारी एवं ऊर्जावान होगा जो नौकरी के क्षेत्र में प्रयत्नरत है, सफलता को हासिल किए संदीप चौधरी ने इस मुकाम का श्रेय अपने परिजनों के साथ अत्यधिक मित्रों व गुरुजनों को प्रदान किया, उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पंडित दिन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय गोरखपुर से ग्रहण किया है , स्वागत के दौरान कोठीभार उप निरीक्षक श्री बृजानंद यादव, SSB आरक्षी मणि चौरसिया, पप्पू गुप्त, राजू चौरसिया, विशाल गुप्त , भोला सिंह व बालगोविंद चौरसिया आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!