रतन गुप्ता उप संपादक ——— महराजगंज के परतावल चौराहे पर पुलिस ने लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। ट्रक में 175 बोटा सागौन और शीशम था। वन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए ट्रक सौंप… परतावल के मुख्य चौराहे पर जिला नियंत्रण कक्ष से वायरलेस पर सूचना पर शनिवार को आधी रात श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह व परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने घेराबंदी कर लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम भी ट्रक का पीछा करते हुए पहुंच गई। लकड़ी लदे ट्रक को चालक समेत कब्जे में लेकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया। ट्रक पर 175 बोटा सागौन व शीशम लदा था। परतावल चौराहा पर शनिवार को आधी रात श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह व परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद थे। उसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम से डेल्टा ने आरटी सेट के जरिए सूचना दी कि पनियरा की तरफ से लकड़ी लदा गोरखपुर नंबर का ट्रक परतावल की तरफ आ रहा था। वन विभाग की टीम ट्रक का पीछा कर रही है, लेकिन चालक खतरनाक ढंग से ट्रक चलाते हुए वन विभाग की टीम को आगे बढ़ने नहीं दे रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज एक्शन मोड में आ गए। थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी लेकर पनियरा रोड की तरफ बढ़े और मोर्चा संभाल लिया। परतावल चौराहा पर उसी दौरान भूसा लदा ट्रक आ गया। चौकी इंचार्ज ने भूसा लदे ट्रक को रोक मेन चौराहा पर खड़ा कराकर पनियरा रोड को ब्लाक करा दिया। थोड़ी देर बाद लकड़ी लदा ट्रक भी परतावल चौराहा के समीप आ गया। मेन चौराहा पर भूसा लदे ट्रक को खड़ा देख आगे नहीं बढ़ पाया। चालक ट्रक रोक कूद कर भागने लगा, पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।वन कर्मियों को देख ट्रक लेकर भाग रहा था चालकपकड़े गए ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि वह फरेंदा क्षेत्र से आ रहा था। कैम्पियरगंज से पनियरा मार्ग पर मुड़ गया। उसी दौरान वन विभाग भी मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक की रफ्तार को बढ़ाकर भागने लगा। वन विभाग ने ट्रक को आगे से घेर रोकने के लिए मदद मांगा। वन विभाग की सूचना पर जनपदीय नियंत्रण कक्ष(डीसीआर) ने परतावल चौकी व श्यामदेउरवा पुलिस को अलर्ट कर दिया। पुलिस की सक्रियता से लकड़ी लदा ट्रक चालक समेत पकड़ा गया। ट्रक पर तिरपाल के नीचे लकड़ी ढका था। मौके पर पहुंचे रेंजर परतावल विजय कुमार मौर्य ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक ने पूछताछ में अपना नाम बृजमोहन चौहान पुत्र गोरख चौहान बताया। वह प्रेमनगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। उसका सहकर्मी संजय पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय ग्राम सुहिला कैम्पियरगंज थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर का निवासी है। ट्रक पर लदे लकड़ी का वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।वन विभाग से सूचना मिली थी लकड़ी लदा एक ट्रक पनियरा की तरफ से परतावल की तरफ भागते हुए जा रहा है। इस सूचना पर परतावल चौकी व श्यामदेउरवा पुलिस को निर्देश दिया गया। परतावल चौराहे पर लकड़ी लदे ट्रक व चालक समेत दो आरोपितों को पकड़ अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।सोमेन्द्र मीना, एसपी
रतन गुप्ता उप संपादक