न्यूज़ 5 जनवरी।
पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के अथक प्रयास से पनियरा विधानसभा को मिला बड़ा उपहार। अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुए विधायक ने अथक प्रयास किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ 4 लघु सेतु निर्माण कार्य का स्वीकृति दिया जिससे पूरे विधानसभा में हर्ष का माहौल है एवं जनपद में चर्चा का विषय बन गया है। पनियरा की जनता को जिन जिन मार्गों पर आने जाने में दिक्कत होती थी उन्हें तो पहले विधायक द्वारा सही कराया जा चुका है लेकिन जनता को बरसात के समय में होने वाली समस्याओं को सुनकर व देखकर विधायक ने प्रयास किया और प्रयास सफल रहा। ज्ञानेंद्र सिंह ने जनता के तरफ से मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया और जनता ने विधायक को बधाई दी। जो लघु सेतु स्वीकृति हुए है क्रमशः इस प्रकार हैं –
(1) पकड़ी-खुटहा-पनियरा मार्ग (अ०जि०मार्ग) के किमी 2 में बलिया नाले पर 4 x 6 मी 0 स्पान के लघु सेतु के स्थान पर 3×15 मी० स्पान के लघु सेतु, पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 286.50 लाख।
(2) धर्मपुर-देउरवां-पनियरा मार्ग (अ०जि०मा०) के कि०मी०-5 में टेमर नाले पर 4×6 मी० स्पान का लघु सेतु का निर्माण कार्य,जिसकी लागत 161.18 लाख।
(3) देवीपुर-अकटहवा-पनियरा मार्ग (अ०जि०मा०) के कि०मी० 20 में खोननहिया नाले पर 5×6 मी० स्पान के लघु सेतु का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 186.44 लाख।
(3) देवीपुर-अकटवा-पनियरा मार्ग (अ०जि०मा०) के कि०मी०-3 में अमहवां नाले पर 4×6 मी० स्पान के लघु सेतु का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 159.23 लाख।
इन लघु सेतुओं के लाभ क्रमशः-
पकड़ी-खुटहा-पनियरा मार्ग पर लघु सेतु बनने से सिर्फ पनियरा विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। यह मार्ग पनियरा ब्लॉक के लगभग सभी गांवों को लाभान्वित करेगा चूंकि यह मार्ग पनियरा को जनपद मुख्यालय महाराजगंज से जोड़ता है।
धर्मपुर-देउरवां-पनियरा मार्ग टेमर नाले पर लघु सेतु बनने मुख्य रूप से धर्मपुर, लक्ष्मीपुर देऊरवा, ब्रह्मपुर, कमता लखरईया के ग्रामीणों को राहत देने के साथ साथ दर्जनों गांवों को लाभान्वित करेगा।
देवीपुर-अकटहवा-पनियरा मार्ग खोरनहिया नाले पर लघु सेतु बनने से मुख्य रूप से गोहना, बहरामपुर, भवानीपुर, मंसूरगंज, गांगी के साथ कई ग्रामसभाओं को राहत पहुंचाएगी।
एवं देवीपुर-अकटवा-पनियरा मार्ग अमहवां नाले पर लघु सेतु बनने से देवीपुर, अड़बड़हवा, अहिरौली, औरहिया, डोमरा, हरखपुरा,बरवास, अकटहवा सहित कई ग्रामसभाओं के ग्रामीणों के लिए राहत मिलेगी।
इन सेतुओं के स्वीकृति मिलने पर गुड्डू सिंह, रूपेश शर्मा, प्रज्ञा मिश्रा, सोनू सिंह, श्रवण गुप्ता, श्रीराम साहनी, डब्लू राजभर, अर्जुन निषाद, अवधेश सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।