महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत अमवा चौक पर हैप्पी टेन्ट एवम लाइट हाउस में आज रात्रि में पिछे की दीवाल में सेंध काटकर लाखो की चोरी हुई हैं चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिश मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई
आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले ही चौकी परतावल में भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी पुनः अब अमवा – परतावल मैन रोड पर स्थित हैप्पी टेन्ट एवम लाइट हाउस में भी इसी तरह की घटना घटित हुई अब देखना यह हैं कि क्या पुलिस इस घटना की पर्दाफास कर पाती हैं या नही
इस सन्दर्भ में निरीक्षक श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं जल्द ही खुलासा हो जाएगा
टेन्ट हाउस की दुकान में हुई लाखो की चोरी जाँच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES