spot_img
Homeक्राइमथाना फरेंदा पुलिस द्वारा एक शातिर जिला बदर अपराधी को किया गया...

थाना फरेंदा पुलिस द्वारा एक शातिर जिला बदर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज महोदय के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फरेंदा / नौतनवा के ‘कुशल पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम व जिला बदर की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे थाना फरेंदा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मा0 न्यायालय श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट फरेंदा महराजगंज द्वारा वाद सं0-01018/20 मे जिला बदर घोषित अभियुक्त को उसके जुर्म धारा » उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस लिया गया।

श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट महोदय फरेंदा महराजगंज न्यायालय द्वारा वाद सं0 01018/2020 सरकार
बनाम श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज के विरुद्ध दिनांक 20-11- 2024 को जिला बदर के आदेश पारित किया गया था मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे दिनांक 11-1-2025
को आदेश की तामिल कराते हुये अभि० श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज को जिले की सीमा से बाहर थाना कोतवाली जनपद सिद्धार्थनगर में छोड़ा गया।

थाना फरेंदा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत पाठक के निर्देशन मे फरेंदा पुलिस टीम द्वारा जिला बदर श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज को सोनौली गोरखपुर हाईवे पर पीएस एम स्कूल से करीब 50 मीटर पहले ( दक्षिणी बाईपास की तरफ ) दिनांक 11/01/2025 को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त : – श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज।

पंजीकृत अभियोग :

1. मु0अ0सं0 283/2018 धारा 60 ( 2 ) / 63 आबकारी एक्ट व 2/72 भादवि     2- मु0अ0सं0
118/2018 धारा 60(2)/63 आबकारी एक्ट


गिरफ्तारी स्थान व समय :-
1. दिनांक 11.01.2025 को सोनौली गोरखपुर हाइवे पर पी०एस०एम० स्कूल मोड़ से 50 मीटर दक्षिणी बाईपास
अपराधिक इतिहास :-
मु0अ0सं0 283/2018 धारा 60 ( 2 ) / 63 आबकारी एक्ट व 2/72 भादवि 2-मु0अ0सं0 118/2018 धारा
60(2)/63 आबकारी एक्ट

निगरानी में लेने वाली पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रशांत पाठक
2. उ0नि0 बृजभान यादव
3. का0 अंगद यादव

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!