रतन गुप्ता उप संपादक ——-महाराजगंज जिले में ठूठीबारी पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3600 कैप्सूल प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की। आरोपी नेपाल में दवाएं…नशीली दवाओं की खेप के साथ दो दबोचे महराजगंज जिले में फल-फूल रहे अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त कारोबारियों पर ठूठीबारी कोतवाली की पुलिस ने नकेल कसने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ठूठीबारी पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नशीली दवाओं की खेप के साथ कारोबार में लिप्त दो कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।सीओ निचलौल अनुज सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर महेंद्र यादव व एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट मयंक गुप्ता अपनी टीम के साथ चंदन नदी पुल के दक्षिण एसएसबी रोड तिराहा ग्राम भरवलिया के पास कुंभ मेला के मद्देनजर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक चालक व एक स्कूटी चालक निचलौल की तरफ से तेज गति से आते हुए दिखाई दिए। टीम ने जब दोनों को टॉर्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया तो दोनों अपना वाहन मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच टीम ने उनको दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों के वाहनों की डिग्गी में 3600 कैप्सूल प्रतिबंधित नशीली दवा एनआरएस प्रोक्सिको स्पॉस बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कोठीभार थाना क्षेत्र के गोपाल नगर सिसवा कस्बा निवासी विवेकानंद मल्ल व थाना बरगदवा के डगरुपुर निवासी शमशाद अली उर्फ आरिफ बताया। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे प्रतिबंधित नशीली दवाओं को नेपाल में ले जाकर बेचते थे। मंगलवार की रात में भी दोनों दवाओं को नेपाल ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए। ठूठीबारी पुलिस ने दोनों के विरुद्ध 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।पहले भी नशीली दवा के साथ पकड़ा गया था विवेकानंदनशीली दवाओं की बात हो तो सिसवा का नाम चर्चा में जरूर आता है। ठूठीबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा विवेकानंद मल्ल को पहले भी नशीली दवा के साथ कोठीभार पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम ने दबोचा था। वर्ष 2023 में 23 दिसंबर की रात करीब आठ बजे तीनों की संयुक्त टीम ने गोपाल नगर तिराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। इसमें विवेकानंद मल्ल भी शामिल था। चारों के पास से 15 सौ की संख्या में नशीली दवा व इंजेक्शन बरामद हुआ था। उस समय एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव थे, जो इस बार भी नशीली दवा के कारोबारियों को दबोचने वाली टीम में शामिल हैं।टीम में ये रहे शामिलनशीले दवा के कारोबारियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी योगेंद्र कुमार, लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र यादव, वरिष्ठ एसआई प्रणव कुमार ओझा, कांस्टेबल सतीश यादव, नंदलाल यादव, दीपक कुमार, बलवंत यादव, एसएसबी 22वीं वाहिनी असिस्टेंट कमांडेंट मयंक गुप्ता, निरीक्षक जयंता घोष, एएसआई सुभाष चंद्र वर्मन, कांस्टेबल संत नारायण यादव व मोनू प्रसाद तंती शामिल रहे।अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत नशीली दवा के दो कारोबारियों को ठूठीबारी पुलिस व एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध ठूठीबारी थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।आतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
रतन गुप्ता उप संपादक