रतन गुप्ता उप संपादक ——–निचलौल शहर स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में तैनात दो लोन ऑफिसरों ने कंपनी के उपभोक्ताओं से 2.60 लाख बकाया वसूली कर गबन कर लिया है। पुलिस कंपनी के एक कर्मी की तहरीर पर दो लोन ऑफिसर सहित तीन के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एक आरोपी कुशीनगर जिले का रहने वाला है।माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी विनोद कुमार दुबे निवासी दोहरीघाट मऊ ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि श्री फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद हाईटेक सिटी में है। कंपनी की एक शाखा निचलौल कस्बे में संचालित थी, जो वर्तमान में सिसवा बाजार में संचालित है। जहां पर कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरसार खास निवासी करन यादव और निचलौल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अवनीश कुमार लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।आरोप है कि दोनों लोन ऑफिसर कंपनी में कार्य करने के दौरान 9 दिसंबर 2024 को कंपनी के बकाएदार उपभोक्ताओं से 260103 रुपये पूर्ण भुगतान के रूप में वसूली किया था। उसके बाद उक्त वसूली की रकम को दोनों लोन अफसरों ने कंपनी को धोखे में रखते हुए गबन कर ली। इतना ही नहीं रकम गबन करने के बाद दोनों कंपनी छोड़ फरार हो गए। रकम वसूली कर गबन करने के मामले में कंपनी के संबंधित अधिकारियों की ओर से दोनों लोन ऑफिसरों के मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही है। इन्होंने कहा कि अभी कंपनी के अधिकारियों की ओर से आडिट की जा रही है, यह धनराशि और बढ़ सकती है।थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, मामले में तहरीर के आधार पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर करन यादव निवासी भरसार खास थाना हाटा जिला कुशीनगर और अवनीश कुमार निवासी रामनगर थाना निचलौल के अलावा एक अन्य सहित तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
निचलौल में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसरों ने 2.60 लाख किया गबन
RELATED ARTICLES