उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

महराजगंज, नौतनवा ब्लाक के ग्राम देवघट्टी में थारू जन जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष वीर बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में थारू समाज के लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़न व थारू महोत्सव मनाने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में अति पिछड़े लोगों के उत्थान एवं शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर जागरूक किया गया है। थारू जाति के साथ हो रहे उत्पीड़न को संगठन के लोगों द्वारा सहायता देकर आगे बढाए जाने पर बिचार विमर्श किया गया।
साथ ही साथ अगामी मार्च में देवघट्टी गांव में थारू महोत्सव का आयोजन की सहमति बनी। थारू जन जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष यशवंत चौधरी, उपाध्यक्ष सन्त कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, महामंत्री राम भरत चौधरी, कार्यालय प्रचार मंत्री अगस्त मुनि चौधरी, श्रीनिवास चौधरी आदि मौजूद रहे।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !