spot_img
Homeकारोबारनौतनवा से तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा 98 बोरी ब्लैक राइस...

नौतनवा से तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा 98 बोरी ब्लैक राइस बरामद

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

महराजगंज, नौतनवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के बाईपास स्थित गैस गोदाम के पीछे नेपाल जा रही एक पिकअप में लदा 98 बोरी ब्लैक राइस बरामद किया है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन को सीज कर 111 कस्टम अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

भारतीय सीमा से बेशकीमती चावल की बोरियां एक पिकअप पर लाद कर नेपाल के लिए ले जाई जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिल गई। उक्त स्थान की घेराबंदी कर पुलिस वाहन का आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में नौतनवा बाईपास गैस गोदाम के बगल से नेपाल जाने वाले मार्ग पर पिकअप पहुंच गई। पहले से मौजूद पुलिस टीम ने जब वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 98 बोरी ब्लैक राइस की बरामदगी हुई। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि तस्करी के लिए ले जाया जा रहा बेशकीमती चावल बरामद किया गया है। साथ में एक अभियुक्त सुलेमान निवासी बरगदवा बाजार थाना बरगदवा को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सामान को कब्जे में लेकर वाहन सीज कर 111 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!