spot_img
Homeदेश - विदेशनेपाल के राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी  अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने नेपाल पुलिस द्वारा...

नेपाल के राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी  अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने नेपाल पुलिस द्वारा किए गए दमन की निंंदा की

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

नेपाल में ताप्लेजुङ के पाथीभरा क्षेत्र में केबलकार निर्माण के विरोध में उतरे समूह पर पुलिस द्वारा दमन किए जाने का राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने विरोध किया है।
महतो ने कहा कि स्थानीय समुदाय की सहमति और सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा के बिना किसी भी प्रकार का विकास नहीं हो सकता है और उन्होंने क्षेत्र में केबल कार बनाने की योजना को रद्द करने की मांग की है ।
ताप्लेजुङ के फुङलिङ नगरपालिका– ११ पाथीभरा क्षेत्र में केबलकार निर्माण का विरोध कर रहे स्थानीय युवा और पुलिस के बीच झड़प हुई थी । स्थिति को नियन्त्रण में लेने के क्रम में पुलिस ने गोली चलाई । पुलिस की गोली लगने से चार प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं । पुलिस की ओर से कोई घायल नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने आज एक विज्ञप्ति निकाल कर पुलिस द्वारा किए गए दमन की निंंदा  की है । साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र उपचार और न्याय सुनिश्चित करने तथा आन्दोलनरत नागरिकों के साथ वार्ता और संवाद द्वारा समस्या समाधान करने की भी मांग की है।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!