spot_img
HomeUncategorizedनौतनवा में महाकुंभ में गया था परिवार, चोरों ने इत्मीनान से घर...

नौतनवा में महाकुंभ में गया था परिवार, चोरों ने इत्मीनान से घर खंगाला,गस्त करती रही पुलिस

रतन गुप्ता उप संपादक — महराजगंज के नौतनवा कस्बे के महेन्द्र नगर में चोरों ने तीन दिनों से बंद पड़े घर को निशाना बनाया। चोरों ने 50 हजार की ज्वेलरी और 11 हजार रुपये कैश चुरा लिए। पीड़ित परिवार महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। घर…महराजगंज, नौतनवा कस्बे के महेन्द्र नगर में तीन दिनों से बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया है। मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने 50 हजार की ज्वेलरी व 11 हजार रुपये कैश उड़ाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महेन्द्र नगर निवासिनी फूलमती देवी का पूरा परिवार घर बंद कर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गया था। जब वह घर पहुंचे तो मकान के मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा देख अवाक रह गये। घर के अंदर दाखिल हुए तो सब सामान बिखरे पड़े थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फूलमती देवी के अनुसार उनका परिवार महाकुंभ मेला स्नान के लिए 28 जनवरी को निकला।घर पर कोई मौजूद नहीं था। महाकुंभ स्नान के बाद जब वह घर पहुंचे तो मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा देख दंग रह गए। घर के अंदर दाखिल हुए तो सभी कमरों के आलमारी व बाक्स के सामान बिखरे पड़े थे। फूलमती देवी ने बताया कि आलमारी में रखा पायल बिछिया एवं 12 हजार नगद जगह से गायब है। नौतनवा पुलिस चौकी रात में गस्त कर रहे थे ।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस चौकी नौतनवा से मौके पर पुलिस पहुंची थी। जांच-पड़ताल की जा रही है।

रतन गुप्ता उप संपादक 1/2/2025

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!