spot_img
Homeखेलसैय्यद इमरान हुसैन मास्टर आफ मार्शल आर्ट्स एक खिलाड़ी से प्रशिक्षक बनने...

सैय्यद इमरान हुसैन मास्टर आफ मार्शल आर्ट्स एक खिलाड़ी से प्रशिक्षक बनने का सफर

वरिष्ठ संपादक डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट


वाराणसी, उत्तर प्रदेश। सैयद इमरान हुसैन का जन्म 4 मार्च 1981 को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) मे हुआ। इनको बचपन से ही मार्शल आर्ट सीखने का जुनून था। महान मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली आदर्श् थे,1993 में एस.के.मार्शल आर्ट एकेडमी में एडमिशन लिया और कराटे सिखने लगा। आगे की मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए मैंने रियू क्यू कराटे डू एकडमी आफ इंडिया मे एडमिशन लिया,जहाँ ग्रैंड मास्टर गुलाम साबिर सर ने कराटे की बारीकियाँ सीखाई।

इसके बाद नेशनल करते डू एकाडमी आफ इंडिया के शिहान धर्मेंद्र सिंह सर ने मार्शल आर्ट्स मे निपुण करने के साथ ही राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय स्तरीय, चैंपियनशिप के साथ ही अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप मे खेलने का मौका दिलाया, जहां देश के लिए रजत पदक जीतासन् 2000 में ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की परीक्षा पास की।

1994 में पहली बार जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया,1995 में पहली बार स्टेट चैंपियनशिप मे भाग लिया और 1998 में राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने का मौका मिला। जिसमे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सन् 2005 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिला,जिसमें रजत पदक प्राप्त हुआ।

2012 मे अपने साथियों रामलखन शास्त्री,हरीश वर्मा,अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र शर्मा के साथ मिलकर मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की स्थापना की। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों को जोड़ने के साथ ही मार्शल आर्ट्स का प्रचार प्रसार करके लोगो खासकर महिलाओ और लड़कियों को आत्मरक्षा के तौर पर सीखने के लिए जागृत किया गया।

अभी कराटे के साथ थाईबॉक्सिंग खेल से जुड़ा हुआ हु।अभी कराटे मे 5th डान ब्लैक बेल्ट और थाई बाक्सिंग का नेशनल कोच और रेफरी हु,वर्तमान समय में थाईबॉक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश का जनरल सेक्रेटरी हैं, पद पर रहते हुए वाराणसी मे सन् 5,6 अगस्त 2023 और 4,5 मई 2024 को राज्य स्तरीय थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप एवं 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक आगरा (उत्तर प्रदेश) मे राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप का सफ़ल आयोजन किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।इसके अलावा उत्तर प्रदेश थाई बाक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद मे 15 से 17 सितंबर 2023 तक हुई राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप मे तीसरा स्थान हासिल किया। काठमांडू (नेपाल) मे 27 से 29 दिसंबर 2023 तक आयोजित हुई साउथ एशियन थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश के खिलड़ियो ने 4 पदक प्राप्त करने के साथ 15 से 17 नवंबर 2024 को गोवा मे आयोजित हुई एशियन थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश के खिलड़ियो ने भारत के लिए 20 पदक जीते।

11 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के लिए वाराणसी पुलिस लाइन मे थाईबाक्सिंग एवं सेल्फ डिफ़ेंस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस के 150 जवानों ने ट्रेनिंग ली, इसके अलावा समय समय पर हमने उत्तर प्रदेश के जिलों और स्कूलों मे थाईबाक्सिंग एवं सेल्फ डिफ़ेंस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया।

थाईबाक्सिंग को उत्तर प्रदेश मे आगे ले जाने के लिए मुख्य रूप से सहयोग और साथ देने मे उत्तर प्रदेश थाई बाक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री दयाशंकर मिश्रा जी, मनीषा रानी मैडम,शम्स तबरेज़ सर,अज़हर खान, सेराज अहमद कुरैशी, रामलखन शास्त्री, दिनेश कुमार सर, सरताज अहमद, जया सिंह मैडम, सद्दाम खान, सलाउद्दीन अली, अवधेश कुमार, शाकीर् सिद्दीकी, आरिफ खान,फ़साहत् हुसैन,संदीप गुप्ता,इरशाद हुसैन,अज़हर आलम,जयप्रकाश यादव,राशिद अहमद, रमाशंकर विश्वकर्मा,मनीष गुप्ता जी,धर्मेंद्र यादव प्रमुख थे। मेरे द्वारा थाईबाक्सिंग के लिए किये जा रहे काम को देखते हुए थाईबाक्सिंग इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन पाशा याकूब अत्तार सर, प्रेसिडेंट संतोष खैरनार सर, जनरल सेक्रेटरी योगेश खराडे सर ने मुझे थाईबाक्सिंग इंडिया फेडरेशन मे वाइस प्रेसिडेंट बनने का मौका दिया जिस पर खरा उतरने की कोशिश करते रहते हैं।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!