spot_img
HomeUncategorizedइंडो नेपाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पूर्णिया ने मिल्स...

इंडो नेपाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पूर्णिया ने मिल्स क्रिकेट एकेडमी नेपाल को 53 रन से हराया

रतन गुप्ता उप संपादक ——–जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र ) । प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच पूर्णिया बनाम मिल्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया । इससे पूर्व क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी पूर्णिया की टीम ने निर्धारित ओवरों में 125 रनों का स्कोर खड़ा किया । 125 रनों का स्कोर खड़ा करने के दौरान पूर्णिया टीम ने आठ विकेट गवाएं । वही पुर्णिया की ओर से शिशिर साकेत 42, श्रवण निग्रोध 17 रन बनाए। वही मिल्स क्रिकेट एकेडमी के बोलर मुरली 3 विकेट, पप्पू 2 विकेट लिया।वही लक्ष का पीछा करने उतरी मिल्स क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 14.3 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई । जिसमे फिरदौस 17 श्रवण यादव ने 18 रन बनाए । पूर्णिया की और से अनिमेष ने 2 विकेट, इकबाल ने 3 विकेट लिया । इस तरह पुर्णिया की टीम ने 53 रन से मैच जीत लिया । वहीमैंन ऑफ द मैच शिशिर साकेत को चुना गया । जिसे क्लब के उपाध्यक्ष दिनेश साह द्वारा दिया गया पुरस्कार दिया गया।टूर्नामेंट में भारत नेपाल के अतिथि रहे मौजूद ।इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन अररिया एसपी अंजनी कुमार , एसएसबी 56वी बटालियन के द्वितीय सेना नायक कस्तूरी लाल, मुख्य पार्षद रानी देवी , विराटनगर महानगरपालिका का मेयर नागेश कोइरालाने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान दोनों देश का राष्ट्रीय गान बजाया गया । मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव , जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान, स्नेह वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अनवर राज , समाजसेवी कमल तापड़िया अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर दोनों देश भारत तथा नेपाल के राष्ट्र गान को बजाया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ दारा सिंह उपाध्यक्ष दिनेश साह, सचिव प्रभात सिंह , सहसचिव मुनीलाल यादव,असलम आलम, खुशबू दुबे, मो बद्दू, कुंदन पोद्दार , संजीव दास , रंजीत झा , अमित सिंह , मुजफ्फर हयात , राजेश केडिया , पंकज भंगर , सुरेश तापड़िया , सनाउल हक,मो अमजद उर्फ जुगनू , जावेद अंसारी उर्फ राजा , अंजार अहमद, मो वाहिद आदि मौजूद थे । क्लब के अध्यक्ष ने बताया प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी का 25 वा वर्ष पूरा हुआ है क्लब अपनी 25 वी वर्षगांठ भी केक काट कर मनाया। यह केक मुख्य अतिथियों के हाथो कटवाया गया । सभी अतिथियों को शॉल और बुके दे स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर दोनों देश के सैकड़ों खेलप्रेमी ऐतिहासिक हाई स्कूल मैदान में मौजूद थे ।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!