spot_img
HomeUncategorizedपरतावल सीएचओ को चेतावनी पत्र ,लापरवाही मिलने पर नौ सीएचओ को चेतावनी

परतावल सीएचओ को चेतावनी पत्र ,लापरवाही मिलने पर नौ सीएचओ को चेतावनी

रतन गुप्ता उप संपादक ——–महराजगंज। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी सीएचओ के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक में ओपीडी, गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग और दवा व्यय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई और नौ सीएचओ को चेतावनी पत्र जारी किया।ऑनलाइन समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि नौ सीएचओ की ओपीडी संख्या अपेक्षा से काफी कम रही। इसके अलावा, एनसीडी स्क्रीनिंग में लापरवाही बरती जा रही है।सीएमओ ने निर्देश दिया कि स्क्रीनिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। अन्यथा संबंधित कर्मियों का वेतन बाधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए ताकि रोगों की समय रहते पहचान कर उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके।इसके अलावा कुछ सीएचओ की ओर से ओपीडी के सापेक्ष दवा व्यय बहुत कम किया गया है। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मरीजों को उचित उपचार और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना सभी सीएचओ की नैतिक जिम्मेदारी है।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!