spot_img
HomeUncategorizedयूपी के महराजगंज में 179 बच्चों ने छोड़ी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

यूपी के महराजगंज में 179 बच्चों ने छोड़ी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

रतन गुप्ता उप संपादक ——— जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में कक्षा नौ और 11 के लिए रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को हुई। कुल 809 बच्चों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 179 ने परीक्षा नहीं दी। कक्षा नौ में 4 और कक्षा 11…महराजगंज, जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में कक्षा नौ व कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को दो केंद्रों पर हुई। परीक्षा के लिए कुल 809 बच्चे पंजीकृत रहे। इनमें 179 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें चयनित बच्चों का प्रवेश नवोदय में करा दिया जाएगा। परीक्षा के नोडल अरविंद कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ में कुल चार सीटें रिक्त हैं। वहीं कक्षा 11 में 25 सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को दो परीक्षा केंद्र केंद्रों पर हुई। इसमें परीक्षा केंद्र कार्मल इंटर कालेज पर कक्षा नौ के लिए 432 व कक्षा 11 के लिए 71 बच्चे पंजीकृत रहे। परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय पर कक्षा नौ के लिए 306 बच्चे पंजीकृत रहे।इसी प्रकार कक्षा नौ में कुल 738 बच्चे पंजीकृत रहे, जिसमें 587 बच्चों ने परीक्षा दी। जबकि 151 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं कक्षा 11 के लिए कुल 71 बच्चे पंजीकृत रहे। जिसमें 43 बच्चों ने परीक्षा दी। जबकि 28 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक व कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा 10.15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई। दोनों केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। इसके अलावा पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। चयनित बच्चों का नवोदय में कक्षा नौ व 11 में निशुल्क प्रवेश होगा। आवासीय विद्यालय में वह इंटर तक निशुल्क पढ़ाई करेंगे।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!