रतन गुप्ता उप संपादक ————परतावल। साहब! पुस्तैनी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। पटीदार रात के अंधेरे में मिट्टी पटवा रहे हैं। मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जा रहे हैं।शनिवार को श्यामदेउरवां थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में यह कहना था श्यामदेउरवां निवासी राजेंद्र चौहान, योगेन्द्र चौहान और सुग्रीव चौहान का। इससे पहले उन्होंने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। समस्या का समाधान न होने पर थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को शिकायती पत्र देकर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की।शिकायती पत्र में पीड़ित भाइयों ने बताया कि उनकी पुश्तैनी भूमि गोरखपुर-महराजगंज हाईवे से सटे काली माता मंदिर के पास पोखरी के बगल में है। उसको उनके पटीदार बेचना चाहते हैं। बिना बंटवारा हुए ही रात के अंधेरे में उक्त जमीन पर मिट्टी डलवा रहे हैं। हम लोगों ने कहा कि हिस्सा लगने के बाद आप लोग मिट्टी डलवाइए, लेकिन वे लोग नहीं मान रहे हैं। मना करने पर मारपीट करने पर आमादा हो जा रहे हैं।बंटवारा के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल किया गया है। उसके बाद भी आरोपी मनमानी कर रहे हैं। मामले का संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने तत्काल मिट्टी गिराने का कार्य रोकवा दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, थाना समाधान दिवस में कुल चार मामले आए थे। एक मामला पुलिस व तीन राजस्व से संबंधित था। दो मामले का निस्तारण कर दिया गया है।डीएम ने भी सुनीं समस्याएंमहराजगंज। जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जमीन संबंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम से निस्तारित कराने को कहा। जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने चौक थाने में लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारित करने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारी संबंधित थानों पर समस्याओं को सुनें। जनपद में 61 प्रार्थना पत्रों में से 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
रतन गुप्ता उप संपादक