spot_img
HomeUncategorizedमहराजगंज के बृजमनगंज मे गैरहाजिर आठ सीएचओ का वेतन रोकने के निर्देश

महराजगंज के बृजमनगंज मे गैरहाजिर आठ सीएचओ का वेतन रोकने के निर्देश

रतन गुप्ता उप संपादक ——-महराजगंज। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बैठक कर बृजमनगंज और धानी के सीएचओ के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बृजमनगंज में तैनात 18 सीएचओ में से 8 अनुपस्थित पाए गए, जबकि धानी से केवल एक सीएचओ गैरहाजिर रहीं। इस पर सीएमओे ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।सीएमओ ने बताया कि बृजमनगंज के विभिन्न उपकेंद्रों से आठ सीएचओ की अनुपस्थिति दर्ज की गई है। इसमें बड़गो उपकेंद्र से महताब, बंजरहा से विजय कुमार, गोपालपुर से सिपाली गुप्ता, खरखोड़ा से किरण देवी नामदेव, लेहरा से रवीना और सौरहा से किरण शामिल हैं।उन्होंने अधीक्षक धानी को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ सीएचओ को लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रेरित करें। अगर सुधार नहीं हुआ तो स्वयं अधीक्षक का वेतन भी रोका जाएगा।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!