spot_img
Homeस्वास्थमेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। श्री गांधी धर्मशाला में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष के के अग्रवाल एवं प्रबंध मंत्री सोम प्रकाश अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कोषाध्यक्ष महेश नारायण अग्रवाल एवं अतुल गुप्ता ने बताया कि शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर जांच करवाई।
कार्यकारिणी सदस्य संदीप जैन एवं अजय बंसल ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन ने लोगों को जांच कर निशुल्क परामर्श दिया। कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल ने बताया कि शिविर में खून की जांच, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, हड्डी की बीएमडी जांच, आदि की गई। मेदांता अस्पताल की ओर से जनरल फिजिशियन डॉ अनिल एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अशफ, नर्सिंग स्टाफ में रजत, प्रिया, सुधा, एवं मार्केटिंग मैनेजर महेंद्र पाल सिंह ने सहयोग दिया। गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति से उपप्रबंध मंत्री उमेश सिकरिया, उपाध्यक्ष राधा रमन अग्रवाल एवं सदस्य संजय बंसल प्रकाश मुरारका महेंद्र अग्रवाल अभिषेक गोयल भवेश अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल दिनेश खेतान डा अतुल अग्रवाल, प्रकाश मुरारका प्रदीप अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल, धर्मशाला प्रबंधक अशोक सिंह ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!