
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। पहचानिए इस लेखपाल को । जो डलमऊ के डंगरी गांव का रहने वाला है और अपनी पत्नी को घर भीतर और सड़क पर मार पीटकर घर से निकाल दिया।यही पर उसका मन न भरा तो थाना पुलिस में अपनी पत्नी के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने दे रहा है। लेखपाल की पत्नी विजय लक्ष्मी वर्मा पुत्री स्व महावीर प्रसाद ने इस सबसे आजिज आकर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। इस मामले ने जैसे तूल पकड़ना शुरू किया तो जिले की पुलिस हरकत में आ गई। महिला का कहना है इस मांग के बाद से शहर कोतवाली,एलआईयू विभाग से फोन आकर इस मांग का केवल कारण पूछा जा रहा है। जबकि उसकी केवल दो मांग है की उसकी वास्तविक तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही की जाए और जब तक मामले की विवेचना और निर्णय न हो जाए उसके पति को लेखपाल के पद से निलंबित किया जाए।
यहां यह भी बताते चले की लेखपाल पंकज वर्मा का निलंबन कोई नई बात नही है इससे पूर्व भी लेखपाल पंकज वर्मा एक मामले में निलंबित सितंबर 2023 में भी हो चुके है। तो आखिरकार जब पत्नी ही अपने लेखपाल पति पर दर्ज अपराधिक मामले में उसे जांच तक निलंबित रखने की बात कह रही है तो शासन इस पर विचार क्यों नही कर रहा है। जबकि अभी कोई अन्य विवाद में मामला दर्ज होता तो पत्नी से ही सबसे पहले पुलिस पूछताछ करती और कहती की ऐसा कैसे हो सकता है की पति कुछ करे और पत्नी को पता न चल पाए।