

आज “गाँव /वार्ड चलो अभियान” के निमित्त पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने ग्रामसभा बनकटिया में बूथ संख्या 353 में क्रमशः मंदिर प्रांगण की साफ- सफाई, बूथ समिति की बैठक, चौपाल कार्यक्रम एवं डोर टू डोर संपर्क कर भाजपा सरकार के उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को बताया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विवेक पटेल जी, ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, योगेंद्र राजभर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।