
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। सागौन के पेड़ पर चला लकड़हारे का आरा मामला डलमऊ थाना गदा गंज के अंतर्गत चौकी मखदुमपुर गांव छीतन का पुरवा में सागौन के 50 पेड़ बच्चा सिंह ठेकेदार के द्वारा दिन दहाड़े अवैध तरीके से बिना परमिशन से सागौन का पेड़ लकड़हारा ठेकेदार द्वारा कटा लिया गया । ठेकेदार बच्चा सिंह की दबंगई इस कदर है गदा गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना परमिशन के क्षेत्र में घूम-घूम कर सागौन के पेड़ को कटा लिया जाता है। स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरें में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं। ठेकेदार द्वारा अब तक कितने पेड़ काटे गए । इनके विरुद्ध वन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने में कतराते हैं। वन विभाग अधिकारी को मोटी रकम देकर बिना परमिशन के पेड़ काटने में माहिर है। वन विभाग के अधिकारी बच्चा सिंह ठेकेदार के ऊपर भारी कब करेंगे कार्यवाही।चौकी इंचार्ज और वन विभाग के अधिकारी की मिली भगत से हो रहा अवैध कटान।देखते हैं वन विभाग के अधिकारी बच्चा ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं ।