

आज बारीगांव चौराहे पर “चौधरी स्वीट्स हाउस” का फीता काट कर, भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने उद्घाटन किया एवं प्रो० यमुना चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
निर्भय सिंह ने कहा
आज कल रेस्टोरेंट और मिष्ठान भंडार का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस दौर में शुद्ध मिठाई या भोजन मिलना आसान नहीं। चौधरी स्वीट हाउस की मिठाई एवं यहां के मिलने वाले खाद्य पदार्थ निः संदेह स्वादिष्ट व शुद्ध होंगे।
इस अवसर पर वहां पूर्व मण्डल अध्यक्ष भोला मल्ल, सेक्टर प्रमुख टिकोरी सिंह, मण्डल मंत्री सूर्यमन चौधरी, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, अमरनाथ गुप्ता, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य रहें।