क्राइम मुखबिर से उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट
नेपाल में तानबुल से आया टर्किश एयरलाइंस का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर उतरने ही वाला था तभी ’ओवरशूट’ हो गया।
फ्लाइट राडार के अनुसार, विमान, जिसे सुबह ५ः१० बजे उतरना था, ओवरशूटिंग के कारण २० मिनट बाद उतरा ।
विमानस्थल कार्यालय ने जानकारी दी है कि ‘मिस एप्रोच’ होने के कारण उक्त विमान ओवरशूट हो गया है ।
एक एयर ट्राफिक कन्ट्रोलर (एटिसी)के अनुसार ‘अनस्टेबल एप्रोच’ के कारण विमान ने ओवरशूट किया है ।
क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!