डॉ.योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में थानां अध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय नारायण सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मुकदमा संख्या 308 / 2024 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट व 141 / 2024 धारा 411 / 380/ 420 थानां श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज से सम्बंधित इनामिया अभियुक्त रहमतुल्लाह अन्सारी $ मकसूद अहमद निवासी ग्राम गुलहरिया थानां मेहदावल जनपद संतकबीरनगर पता 17 /3 फातिमा नगर 60 एफ टी रोड नियर अनमोल होटल नाव रोड भिवण्डी ठाणे शहर महाराष्ट्र को आज हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
आपको बताते चले कि यह इनामिया अपराधी 28 / 10 / 2024 से बांछित चल रहा था इसके ऊपर 25000 रु का इनाम था मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पनियरा व थानां अध्यक्ष श्यामदेउरवा मय टीम के साथ सर्विसलान्स प्रभारी अंकित सिंह मय टीम व उपनिरीक्षक अजय यादव थानां श्यामदेउरवा के साथ मुखबिर खास को साथ लेकर बनरहवा पुल के करीब रहमतुल्लाह 32 वर्ष पुत्र मकसूद अहमद निवासी ग्राम गुलहरिया थानां मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 17 / 3 फातिमा नगर 60 एफ टी रोड नियर अनमोल होटल नाव रोड़ भिवण्डी ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया.
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक!



