सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

रायबरेली। रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रुप से की गयी प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत प्राधिकरण टीम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार एवं पुलिस बल थाना-भदोखर एवं मिल एरिया की उपस्थिति में जोन-6 में की गयी अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी, जिसमें अजय कुमार अग्रवाल एवं रीता अग्रवाल द्वारा लगभग-20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर ग्राम-राधानगर, जगदीशपुर, गजोधर पुर, दूली महरानी मन्दिर के निकट।
इसी प्रकार अजय कुमार अग्रवाल एवं रीता अग्रवाल द्वारा लगभग-25,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल ग्राम-बेहटासुई, दूली महरानी मन्दिर के निकट नाला पुल के समीप एवं बृजेश सोनकर द्वारा लगभग 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर गंदानाला के निकट परशदेपुर रोड़ किशुन का पुरवा, रायबरेली।
अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाती रहेगी।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !