spot_img
Homeप्रदेशवंदन योजना के तहत नगर पालिका सिसवा को मिली करोड़ों की सौगात,...

वंदन योजना के तहत नगर पालिका सिसवा को मिली करोड़ों की सौगात, पूजन अर्चन कर अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल ने की शिलान्यास

अभिमन्यु चौरसिया की रिपोर्ट

महराजगंज जिले के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार अंतर्गत वार्ड नंबर 13 देवी नगर में स्थित देवीयापुर मंदिर का भव्य निर्माण कायाकल्प व जीर्णोद्धार कर सुंदर बनाने हेतु नगर पालिका परिषद सिसवा के अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल पत्नी गिरजेश जायसवाल के सफल प्रयास से वंदन योजना के तहत उत्तर प्रदेश शासन ने करोड रुपए की सौगात भेंट की है । जिस कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व आज देवियापुर स्थित मंदिर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल पत्नी गिरजेश जायसवाल  द्वारा समस्त सभासद गणों एवं सम्मानित देव तुल्य जनता जनार्दन की उपस्थिति में विधि पूर्वक पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरजेश जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर विकास मंत्री के साथ महराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी जी को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में आए सभी लोगों में नगर पालिका द्वारा कराए गए सभी विकास कार्यों की गिनती कराते हुए देबियापुर मंदिर का उत्थान हेतु वंदन योजना के तहत मिली बजट पर हर्ष जताया । वहीं कार्यक्रम के दूसरे वक्त के रूप में  वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर (सबया उत्तर टोला)के सभासद अभिमन्यु चौरसिया ने  बताया कि यह करोड़ों की सौगात इस देबियापुर  मंदिर स्थान को भव्य रूप देगा जहां हर साल विराट मेला का आयोजन होता है जो अब मिली बजट से कायाकल्प निर्माण एवं जीर्णोद्धार होकर अपने आप में एक अलग पहचान बिखेरेगा जो हम सभी के धर्म  व आस्था को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी, सभासद एवं सभासद प्रतिनिधी रघुवर यादव,छबि लाल यादव,जयराम प्रसाद,विवेक सिंह , अशिश मल , राजेश सिंह , सूरज पांडे, जितेंद्र सिंह ,मोहम्मद शहजाद , हाशिम अंसारी , वीरन प्रसाद, सत्यनारायण चौहान,  मुन्ना गौण आदि सैकड़ो स्थानीय लोग एवं निकाय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!