रतन गुप्ता उप संपादक———-नेपाल में मधेशी , दलित, जनजाति, अल्प संख्यक,थारु अभी भी समान अधिकार से बंचित है। उन्हें राष्ट्र के किसी भी क्षेत्र में उचित भागेदारी नहीं है। उपरोक्त बातें सोमवार को जनकपुरधाम के गायत्री सेवा सदन के सभागार में धनुषा जिला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए जसपा नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि जव तक मधेशी को संपूर्ण अधिकार नहीं मिल जाता है जसपा नेपाल उनके अधिकार के लिए लड़ता रहेगा। उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष तथा अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों को पार्टी को अनुशासित ढंग से संगठन को मजबूत करने को कहा। उपेन्द्र यादव ने कहा कि आज संघीयता पर संकट है।संघीयता का अर्थ मधेश प्रदेश को ही माना जाता है।जवतक मधेशी को समान अधिकार नहीं मिल जाता है।पूर्ण गणतंत्र राष्ट्र नेपाल नहीं हो सकता है। उपेन्द्र यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष पशुपति यादव, उपाध्यक्ष द्वय दिनेश प्रसाद यादव, ललित मंडल, सचिव राम नारायण कापड़ि,उप सचिव द्वय राम विहारी यादव, शशि चंद्र यादव तथा कोाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय उप महासचिव सांसद दीपक कार्की, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंत्री हरि नारायण यादव, मधेश प्रदेश अध्यक्ष बाल किशोर यादव,बिधायक रामाशीष यादव सहित कई नेताओं की सहभागिता थी
रतन गुप्ता उप संपादक