spot_img
Homeदेश - विदेशडेटिंग ऐप बनाकर काठमाण्डौ में अवैध कारोबार करने वाले चीनी, 6 लोग...

डेटिंग ऐप बनाकर काठमाण्डौ में अवैध कारोबार करने वाले चीनी, 6 लोग गिरफ्तार

संवाददाता जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट

डेटिंग ऐप बनाकर काठमाण्डौ में अवैध कारोबार चलाने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने ललितपुर के दमकल चौक से 6 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
इन पर दमकल चौक में मकान किराए पर लेकर सोशल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड कराने और अवैध कॉल सेंटर, डेटिंग ऐप और क्रिप्टो कारोबार चलाने का आरोप है।

सीआईबी के प्रवक्ता और एसपी युबराज खड़का ने बताया कि डेटिंग ए के जरिए नेपाली युवतियों से संपर्क कर उन्हें ऑनलाइन डेटिंग स्कैम में शामिल किया जाता था। इसके अलावा, सीआईबी ने बताया है कि ये क्रिप्टो कारोबार में भी शामिल थीं। पुलिस ने इनके पास से 1.399 मिलियन 950 अवैध धन भी बरामद किया है। इस घटना में सीआईबी ने 52 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि शेष 46 लोगों को हिरासत से बाहर रखा गया है तथा मुख्य 6 लोगों को हिरासत में रखा गया है तथा जांच जारी है।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!