spot_img
Homeक्राइमनौतनवा नगरपालिका के कई वार्डों में पानी के लिये- हाहाकार,चेयरमैन नौतनवा की...

नौतनवा नगरपालिका के कई वार्डों में पानी के लिये- हाहाकार,चेयरमैन नौतनवा की लापरवाही

उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

नौतनवा नगरपालिका क्षेत्रो में एक मोबाईल कम्पनी जमीन के निचे तार डाल रही है। मोबाईल कम्पनी ने नौतनवा नगर के दर्जनों जगहों पर जलकर की सप्लाई पानी के पाईप को महिनों से फोड़ रही है। जिससे नौतनवा में पानी की समस्या बनती जा रही भीषण गर्मी में जलकर नौतनवा  नगरपालिका का पानी नहीं मिल पा रहा है। सबसे मजे की बात यह है की लाखों लिटर पानी सड़कों पर बह रही फोड़ने के बाद भी जल कर विभाग बन्द नहीं कर रहा है।

सड़कों पर बहते पानी और जनता की नाराज़गी का दृश्य

सड़क पर पानी बह रही गांधी चौक पर जो कर्मचारी जमीन में डाल रहा है उसने बताया की चेयरमैन नौतनवा वृजेश मणि त्रिपाठी के अनुमती से हम लेग नौतनवा नगर में जमीन में पाईप डाल रहे हैं। नौतनवा के आधे वार्डों में पानी के लिये हाहाकार मचा है। नौतनवा क्षेत्र के लोगों का कहना है की भीषण गर्मी में पानी की समस्या एक हफ्ते से बना है घरों में पानी पहुंच नहीं रहा।

यह सवाल उठता है कि चेयरमैन की क्या मजबूरी थी की नौतनवा नगर में गर्मी में जमीन के अन्दर पाईप डालने की अनुमती देनी पड़ी? इस हरकत से की वार्डों के निवासी काफी गुस्से में नजर आये। एक हफ्ते होंगे अभी तक फुटा पाईप नहीं जोड़ा गया। जलकर कर्मचारीयो का कहना है पाईप फोड़ने का मोबाईल कम्पनी ने किया है वहीं बनाये गये । कुछ भी हो बहुत लोग अन्दर ही अन्दर चेयरमैन ,कुछ सभासदों से नाराज़ हैं। पानी को लेकर कई बाड़ों में हाहाकार बना हुआ है।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!