spot_img
Homeप्रदेशकर्बला की भूमि पर फूड स्ट्रीट निर्माण के लिए खोदे गये गढ्ढे...

कर्बला की भूमि पर फूड स्ट्रीट निर्माण के लिए खोदे गये गढ्ढे को जे सी वी से किया गया समतल

डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 15 स्थित करबला की भूमि पर फूड स्ट्रीट दुकान के प्रस्तावित निर्माण को लेकर विगत कुछ दिनों पहले उस जगह निर्माण कार्य को लेकर खुदाई किया गया था। जिसका विरोध करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश और अध्यक्ष संगीता देवी को एक ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने निर्माण कार्य को तत्काल रोकने और मेला स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग किया था। लोगों के काफी प्रयास के बाद शुक्रवार को कर्बला की जमीन पर खोदे गये गढ्ढे को जेसीबी मशीन से भरा गया। जहां जमीन उबड़ खाबड़ रहा उसे भी समतल किया गया। नगर पंचायत चौक स्थित मदरसा के प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने बताया कि जिस भूमि पर फूड स्ट्रीट का निर्माण कराया जा रहा है, वह दशकों से मोहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले का पारंपरिक स्थल है। यह स्थान सिर्फ धार्मिक आयोजन का नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी रहा है। कटैया चौक, ओबरी, सुंदरपुर, बरगदही, लालपुर, केवलापुर, गौनरिया राजा और 24 नर्सरी सहित अनेक गांवों के लोग हर वर्ष ताजिया लेकर यहां आते हैं। ऐसे में इस स्थान पर दुकानें बनवाना न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि मेला स्थल की जगह को भी सीमित कर देता है।

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!