उप संपादक अवधेश पांडेय की रिपोर्ट

● कब तक रहूं दुर्दशा का शिकार अब तो बनाकर मुझे कर दो तैयार
गोरखपुर – जनपद के दक्षिणांचल में बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली खास के लाला तिघरा गांव से इस्माइलपुर तक सड़क की दूरी एक किलोमीटर है जो विगत 5 वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा निर्माण कराया गया था जिसकी हालत वर्तमान समय में बद से बदतर है यह सड़क दर्जनों गांव का मुख्य रास्ता है जो सीधे तहसील मुख्यालय बांसगांव तक जाता है। इस सड़क से इस्माइलपुर, जादोपाली,कांटा लेडूआबारी, सजीवन, रानीभैंसा, खजुरा,भीता, टेंगरी,कोपवा सहित अन्य गांवों के लोगों का भी मुख्य रास्ता है इस सड़क की खस्ता हाल के कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो गए हैं अब लोग इस सड़क पर चलने से कतरा रहे हैं। इस संबंध में जब लोगों से बातचीत किया गया तो लोगों ने बताया कि कई जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण के संबंध में कहा गया परंतु किसी की नजर नहीं पड़ रही है जिसे लेकर क्षेत्र के जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !



