spot_img
Homeप्रदेशस्कूल बंदी और रसोइयों की नौकरी छीने जाने के खिलाफ मध्याह्न भोजन...

स्कूल बंदी और रसोइयों की नौकरी छीने जाने के खिलाफ मध्याह्न भोजन कर्मियों ने किया  विरोध प्रदर्शन

डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में रविवार को जिला मुख्यालय परिसर में मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की बैठक हुई। बैठक में परिषदीय स्कूलों को बंद करने व मध्याह्न रसोइया की नौकरी छीनने का आरोप सरकार व विभाग पर लगाकर 25 जुलाई को वृहद स्तर पर धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई गई। जिलाध्यक्ष संध्या देवी ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है। रसोइया परिषदीय स्कूल की नौकरी से किसी तरह जीवनयापन कम पैसे में भी कर रहे थे, लेकिन सरकार कंपोजिट स्कूल बंद कर कंपोजिट मधुशाला खोलकर यह संकेत दे रही कि वह प्रदेश को शिक्षा से दूर करने की साजिश कर रही है।

फ्रंट के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि गांव के स्कूल गरीबों की शिक्षा के सबसे बड़े माध्यम थे, लेकिन सरकार इन्हें बंद कर दूसरे गांव के स्कूलों में पढ़ाई के लिए भेज रही। जबकि योगी सरकार का नारा है कि हर गांव ऐसा विकसित करें कि लोगों की सभी मूलभूत जरूरतें गांव में ही पूरी हो जाएं। रामसेवक ने सभी रसोइया को इस प्रदर्शन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस मौके पर रामलाल, श्रीराम निषाद, बाबूराम, प्रमोद कुमार, पाना देवी, महेश, मीना, इंद्रमति, शीला, कैलाश मौजूद रहे

क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!