उप संपादक रतन गुप्ता की रिपोर्ट

● नौतनवा में चेयरमैन की लापरवाही से घरों में पहुंचा गंदा पानी, जलकल अधिकारी मौन
● जनता के टंकी में मटमैला ज़हर, फिर भी कुर्सियों पर चैन से बैठे हैं अधिकारी !
● बजट लाखों का, पानी गंदगी से भरा-चेयरमैन और जलकल विभाग जवाब दें !
नौतनवा (महराजगंज)। नौतनवा नगरपालिका में चेयरमैन की लापरवाही से जगह-जगह नगर में गंदगी लगी है और सफाई नहीं के बराबर है। इधर मोबाईल कम्पनी सड़कों में तार डाल रही है, कई जगहों पर पानी पाईप लाईन तोड़ते जा रही है। अब तो हद हो गया जब अधिकतर घरों में गंदा पानी पहुंच गया। नगर में लोगों के घरों की टंकियों में मटमैला और दूषित पानी पहुंच रहा है, जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है।
चेयरमैन सभासदों को लोगों ने जानकारी दिये गये दो दिनो से जलकर की सप्लाई पानी में माटी आ रहे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार नगरपालिका नौतनवा को लाखों रुपये भेज रही है। हर महीने जलकर के अधिकारीयों को सैलरी मिल रही उसके बात भी जनता को सही से पानी की सप्लाई भी नहीं किया जा रहा है।
नगर में भाजपा की कामी किरकिरी हो रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि घरों में गंदा पानी पहुंचना चेयरमैन की घोर लापरवाही है। नौतनवा नगरपालिका रामभरोसे चल रही है।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !



