रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक———–सीएम योगी ने संभल दंगा रिपोर्ट को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के शासन में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जाता था।संभल में हुए दंगों पर न्यायिक कमीशन ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि लगातार हिंदुओं की डेमोग्राफी को कम करके उनपर अत्याचार किए जाते थे। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार डेमोग्राफी को बदलने नहीं देगा। इसके अलावा जो भी ऐसा दुस्साहस करेगा, उसको खुद पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।क्षेत्र को हिंदू विहिन कर दिया जाता थासीएम योगी ने कहा, “आपने कल देखा होगा, संभल में 2024 में वहां पर दंगा करने की साजिश हुई थी। उस दंगे की साजिश का न्यायिक कमीशन ने अपनी रिपोर्ट दी है। न्यायिक कमीशन की रिपोर्ट के कुठ अंश सामने आए हैं कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था? कैसे उनकी डेमोग्राफी को उनकी जनसांख्यिकी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे? कैसे दंगे करवा करके क्षेत्र को हिंदू विहीन कर दिया जाता था।”डेमोग्राफी बदलने वालों को पलायन करना पड़ेगासीएम योगी ने आगे कहा, ” आज यह डबल इंजन की सरकार है डेमोग्राफी को भी नहीं बदलने देगी, डेमोग्राफी को बदलने का जो भी दुस्साहस करेगा, उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है। अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।”संभल में तेजी से घटी हिंदुओं की आबादीदरअसल, पिछले साल हुए संभल दंगे पर बनी जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक संभल में हिंदू आबादी 45% से घटकर 20% पर आ गई है। आजादी के वक्त यानि 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45 फीसदी थी लेकिन अब संभल में सिर्फ 20% हिंदू ही बचे हैं। दंगों और तुष्टिकरण ने संभल की डेमोग्राफी बदल दी है।
सपा-कांग्रेस के समय हिंदुओं को चुनकर बनाया जाता था निशाना’, संभल रिपोर्ट पर बोले CM योगी
RELATED ARTICLES



