spot_img
Homeप्रदेशधुरिया गोंड समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

धुरिया गोंड समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

गोरखपुर संवाददाता जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धुरिया,गोंड समाज के हक व अधिकार के लिए पैदल मार्च करतें हुए,जिला अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया,जिसमें धरना प्रदर्शन मूलवासी गोंडवाना गणतंत्र संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने नेतृव करतें हुए प्रदर्शन को सम्बोधित करतें हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ लगतार बैठक के बावजूद धुरिया,गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही हो रहा हैं, जबकि मुख्यमंत्री द्वारा विशेष ध्यान देने का वक्तव्य आता हैं, वही उनके ही जिला के जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी गोंड समाज के साथ अन्याय को स्वीकार नही किया जाएगा, अगर जल्द ही जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।

धरना प्रदर्शन का संचालन जिला अध्यक्ष सीताराम गोंड ने किया समाज की समस्यायों को विस्तार रूप से प्रदर्शन करियो को समझाया, जिसमें प्रदर्शन करियो ने एक बार उपजिला अधिकारी को बिना ज्ञापन दिए तीखी नोखझोक कर वापस लौटा दिए प्रशासन समझने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। व सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रमाण पत्र के मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से ई0 राम अवध गोंड, नरसिंह गोंड, आदित्य गोंड, विक्रांत गोंड, शुभम गोंड, दुर्गेश गोंड, अभिषेक,प्रीतम,अनूप,राज गोंड, पवन कुमार गोंड, रामजश्न,इंद्र गोंड, राकेश गोंड, संदीप,सचिन,आर्यन,गोलू,राहुल,पंडित आयुष पूरी,विकास गोंड, नीतीश गोंड, राममिलन गोंड आकाश,विकास,अरविंदर,सुमित,सूरज,लालबहादुर,खुशीहाल, प्रियांशु राज,बुधिराम,राज,दीपक,अजित,अवनीश,सत्यम,राधेश्याम,रामरतन,मोतीलाल,जीत बहाल,हेमन्त,महेंद्र,हरेंद्र,जैनेंद्र,रामायन, राकेश,हरिद्वार,बेचू, रामकरण,ममता देवी,गीता देवी,कुसुम देवी,शिवंशी,प्रतिभा रुकमणी, अंजली,विट्टू, भीम,अजय,अभिषेक गोंड आदि सैकडों लोग उपस्थिति रहें।

क्राइम मुखबिर न्यूज
अपराध की तह तक!

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!