spot_img
HomeUncategorizedधर्मांतरण प्रकरण : थाने में घुसकर युवकों ने की जमकर नारेबाजी, तीन...

धर्मांतरण प्रकरण : थाने में घुसकर युवकों ने की जमकर नारेबाजी, तीन पर केस

रतन गुप्ता उप संपादक——-महराजगंज के थाना कोठीभार में बीते मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब 7-8 युवकों ने थाना परिसर में चल रही मीटिंग को बाधित कर दिया। यह बैठक आगामी त्योहारों के संबंध में आयोजकों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ चल रही थी। इस घटना में युवकों ने धर्मपरिवर्तन का केस दर्ज करने का दबाव बनाकर नारेबाजी शुरू कर दी। मामले में तीन आरोपियों एवं अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी थाना कोठीभार के दिवसाधिकारी श्रीकृष्ण पाल ने दी। उनके अनुसार, 26 अगस्त को दोपहर करीब 3:50 बजे थाना सभागार में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान विवेक श्रीवास्तव, चंदन दुबे और राहुल के नेतृत्व में 7-8 युवक सभागार में घुस आए। इन युवकों ने मीटिंग को रोककर वहां मौजूद लोगों को कुर्सियों से हटाने की कोशिश की और नारेबाजी शुरू कर दी। जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इस घटना से थाने के सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई और जनसुनवाई प्रभावित हुई। श्रीकृष्ण पाल ने बताया कि उसी दिन थाना क्षेत्र के ग्राम बीसोखोर में चंदा मांगने को लेकर हुए विवाद की सूचना पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में कुंदन और रामसमुझ को गिरफ्तार किया गया था। कोठीभार प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!