सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के लिए भारत विकास परिषद द्वारा टीम का चयन कर लिया गया। भारत विकास परिषद ने राष्ट्रीय समूहगान के लिए रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमे जिले के अनेकों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारते हुए प्रांत के लिए जगह बनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के चीफ़ मैनेजर संजय कुमार सिंह ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। परिषद द्वारा चलाए जा रहे संस्कार और सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई द्वारा दी गई। मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा और संस्कार कार्यक्रमों की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन राजा राम मौर्य द्वारा किया गया। हिन्दी और संस्कृत भाषा में प्रतियोगिता करवाई गई, दोनों ही प्रतियोगिताओं में गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने जहाँ परचम लहराया, वहीं सेंट जेम्स स्कूल के बच्चे दूसरे तथा श्री हेमकुंड इंटर कॉलेज के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सतीश सिंह, अमरदीप और राधेश्याम तिवारी ने निर्णायक मंडल में शामिल होकर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए।कार्यक्रम संयोजक पवन श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता को सुचारु रूप से संपन्न कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी सह-संयोजक अंजू बाला मौर्य द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने विजयी टीम के शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सेवा संयोजक अम्ब्रीश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़, राकेश मिश्रा, नीलिमा श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव अजय त्रिवेदी, निशा सिंह, के. के. श्रीवास्तव, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, विजय सिंह, विनोद दुबे, शशिकांत राय, रंजना दुबे, शिव कुमार गुप्ता, संध्या रॉय, दिवाकर द्विवेदी, ऊषा त्रिवेदी, नीरज श्रीवास्तव, शशिबाला मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !



