spot_img
HomeUncategorizedहाइड्रा,जे सीबी से बाग में पेड़ो की हत्याएं,चुप है वन विभाग,तो किस...

हाइड्रा,जे सीबी से बाग में पेड़ो की हत्याएं,चुप है वन विभाग,तो किस काम का है इनका वेतन

संदीप मिश्रा रायबरेली। जिले में लकड़हारो ने हाइड्रा जेसीबी से कटवा दिया हरे पेड़ । जिसकी विभाग को भी नहीं हुई पूरी जानकारी। मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरदू सराय पेड़ो में काटा गया है । जहां महुआ के बहुत सारे पेड़ काटे गए। कई पेड़ तो ठेकेदार कपेंद्र सिंह, पिता कमल सिंह के द्वारा दिन दहाड़े अवैध तरीके से बिना परमिशन से ठेकेदार द्वारा कटा लिया गया । क्षेत्र में ठेकेदारो की दबंगई इस कदर है कि बिना परमिशन के क्षेत्र में घूम-घूम कर फल दार प्रतिबंधित हरे पेड़ो को जे सीबी हाइड्रा से कटवा देते है । तस्वीरें में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं। ठेकेदार द्वारा अब तक बाग के बाग समाप्त कर दिए गए हैं। इनके विरुद्ध वन विभाग के अधिकारी भी अपनी कार्यवाही करने में कतराते हैं। ये कपेंद्र सिंह ठेकेदार भी वन विभाग अधिकारी को मोटी रकम देकर बिना परमिशन के पेड़ काटने में माहिर है। वन विभाग के अधिकारी ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई कब करेंगे । ये तो जनता भली भांति जानती है । लेकिन थाना और वन विभाग के अधिकारी की मिली भगत से अवैध कटान जारी है । देखते हैं वन विभाग के अधिकारी ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही भी करते है या पेड़ो की इसी तरह होती रहेगी हत्याएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!