सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

संतकबीर नगर के खलीलाबाद में साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति “साहू चौपाल “द्वारा मेधावी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बस्ती मंडल अध्यक्ष राजेशसाहू, मंडल महामंत्री रामजीत साहू एवं जिलाध्यक्ष नकुल साहू के नेतृत्व में किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र साहू एवं विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हौसिला प्रसाद साहू,राष्ट्ररीय कोषाध्यक्ष दुर्विजय साहू, प्रदेश संयोजक अजित साहू,मीडिया प्रभारी दयाशंकर साहू,,रायबरेली के जिलाध्यक्ष के. के. साहू रहें, कार्यक्रम के दौरान लगभग 120 मेधावी बच्चे राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ से शील्ड एवं सम्मान पत्र पाकर चहक उठें,, रामचंद्र साहू ने अपने उदबोधन में शिच्छा के छेत्र पर जोर देने के साथ कहा आज तक किसी सरकार ने साहू समाज को उचित सम्मान नहीं दिया, अब साहू समाज बहुत तेज संगठित होकर अपने हक और अधिकारों कि मांग करेगा, साथ ही यह भी कहा कि समाज के गौरव भामाशाह के सम्मान के लिए अब प्रत्तेक जिले में “दानबीर भामाशाह चौक “के नाम से चौराहा बनाने कि मांग कि जाएगी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हौसिला प्रसाद साहू एवं कोषाध्यक्ष दुर्विजय साहू ने कहा हमारे बच्चे अब हर छेत्र में नेतृत्व कर रहें हैँ, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर ने कहा शिक्षा वाह शेरनी का दूध है जो जितना दयादा पियेगा उतना तेज दहाड़ेगा, रायबरेली के जिलाध्यक्ष के. के. साहू ने कहा साहू चौपाल किसी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं हैँ, अब साहू समाज संगठित होकर अपने अधिकारों कि लड़ाई खुद लड़ेगा,प्रदेश संयोजक अजित साहू ने अपने उदबोधन मे अगले साल प्रदेश कि टॉप टेन मे जो भी बच्चे आएंगे उन सबको एक एक साइकिल दी जाएगी,समारोह का सफल संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर साहू ने किया, समारोह में प्रमुख रूप से विहार के प्रभारी बद्रीनाथ साहू, बस्ती मंडल अध्यक्ष राजेश साहू, महामंत्री रंजीत साहू,जिलाध्यक्ष नकुल साहू, शिवप्रकाश साहू, राम गति साहू, जमुना प्रसाद साहू, रामनाथ साहू, राम शहल साहू, गंगाप्रसाद साहू, बनारसी लाल साहू, श्रीकांत साहू, सुरेन्द्र कुमार साहू, शशु भूषण साहू, चंद्र शेखर साहू, रमाकांत साहू सही सैकड़ों लोग रहें।
क्राइम मुखबिर न्यूज़ – अपराध की तह तक !